Wednesday 22 July 2015

अब रेलगाड़ियों में भी मिलेंगे केएफसी के व्यंजन

No comments :



नई दिल्ली : केएफसी लवर्स के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि वे लोग अब भारतीय रेलवे की कई ट्रेनों में केएफसी के खाने को एंजॉय कर सकेंगे। केएफसी ने अपने फास्ट फूड चेन को बढ़ाने के लिए आईआरसीटीसी से पार्टनरशिप कर ली है, जिसमें उन्होंने यात्रियों के लिए डिलीवरी का विकल्प रखा है।

20 जुलाई से रेलवे में यात्रा करने वाले लोग आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराते समय केएफसी के खाने का आर्डर दे सकते हैं, ई-कैटरिंग सेवा के तहत केएफसी ने यह बयान दिया है।

फिलहाल, यह सुविधा नई दिल्ली स्टेशन से गुजरने वाली कुछ 12 ट्रेनों में ही उपलब्ध की गई है। यह सेवा अगले 10 दिन में हैदराबाद, विशाखापटनम और बैंगलुरु में भी शुरू की जाएगी।

बयान के मुताबिक, यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर या 18001034139 टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर आर्डर दे सकते हैं। इस दौरान केएफसी द्वारा यात्री के मोबाइल पर पासवर्ड भेजा जाएगा, जिसमें डिलीवरी के समय की जानकारी होगी। यह सेवा बहुत कम ट्रेनों में दी गई है, जिनमें पैंट्री कार की सुविधा नहीं है। बाद में यह व्यवस्था राजधानी और दुरुंतो जैसी ट्रेनों में भी दी जाएगी।

ई-केटरिंग सर्विस द्वारा किया गया यह संयुक्त प्रयास केएफसी और आईआरसीटीसी से यात्रियों को ताज़ा खाना उपलब्ध कराने की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

No comments :

Post a Comment