Friday 14 August 2015

प्रिवेसी रूल्स के साथ छेड़छाड़ के आरोप में फेसबुक ने निकाला भारतीय मूल के छात्र को

No comments :
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म के प्रिवेसी रूल्स के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इंटर्नशिप करने आए एक छात्र को निकाल दिया है। बोस्टन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कम्प्यूटर साइंस और गणित के छात्र आरन खन्ना ने अपनी इंटर्नशिप के दौरान 'मैरुएडर्स मैप' नाम का एक ब्राउजर प्लग-इन बनाया था जिसने फेसबुक के प्रिवेसी सेटिंग्स की कमजोरी को सबके सामने लाकर रख दिया।

आरन के इस ऐप के जरिए फेसबुक की मेसेजिंग सर्विस पर अपनी लोकेशन शेयर करने वाले यूजर किसी कन्वर्शेसन थ्रेड से जुड़े हर व्यक्ति की स्थिति को जान सकते थे। इसमें वे यूजर भी दूसरे व्यक्ति की लोकेशन जान सकते थे जो उनकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं थे। यह इतना वास्तविक था कि यूजर की लोकेशन एक मीटर के सर्किल तक पता लगाया जा सकता था।

इस हफ्ते की शुरुआत में आरन खन्ना ने हार्वर्ड जनरल ऑफ टेक्नॉलजी साइंस में अपने इस अनुभव पर लेख लिखा। इसके तीन दिन बाद आरन खन्ना को फेसबुक ने उनकी इंटर्नशिप खत्म करने के बारे में जानकारी दी। फेसबुक का कहना है कि आरन ने उनकी वेबसाइट के प्रिवेसी रूल्स तोड़े थे।


See More 

विवादों में घिरी राधे मां ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा न्याय ऊपर वाला करेगा

श्रीदेवी और अनुराग की बेटी संग सैफ के बेटे इब्राहिम की तस्वीर वायरल

No comments :

Post a Comment