Wednesday 22 July 2015

याकूब मेमन के बारे में जानिए 10 बातें

No comments :


1993 मुंबई बम धमाके में दोषी पाए गए याकूब मेमन के फांसी का रास्ता साफ हो गया है. टाडा कोर्ट ने उसके खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है. यदि उसकी पुनरीक्षण याचिका खारिज हो गई, तो इस महीने के आखिर में नागपुर जेल में याकूब को फांसी हो सकती है. याकूब को अगर फांसी हुई तो 1993 बम हमले का वो पहला मुजरिम होगा जो फांसी पर लटकेगा.

याकूब के बारे में जानिए 10 बातें...

1- याकूब को टाडा कोर्ट ने 27 जुलाई, 2007 में सजा-ए-मौत सुनाई थी.
2- 53 साल के याकूब का पूरा नाम याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन है. 
3- याकूब पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट था. 
4- वह इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस से PG की पढाई कर रहा है. 
5- 2013 में इग्नू से अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
6- मुंबई धमाके में याकूब के परिवार के चार लोग शामिल थे. 
7- धमाके का मुख्य आरोपी टाइगर मेमन, याकूब मेमन का बड़ा भाई है.
8- याकूब पर धमाके की साजिश के लिए पैसे जुटाने का आरोप है. 
9- 1994 में याकूब को काठमांडू हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था.
10- 2013 में याकूब ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया.

No comments :

Post a Comment