Saturday 25 July 2015

Interesting facts about Science in hindi

No comments :
1. Mickey mouse को इटालीयन भाषा में ‘Topolino'(टोपोलीनो) कहा जाता है.



2. हर साल 5 लोगों की मौत bed से नीचे गिरने से होती है. यह ज्यादातर छोटे बच्चे और बुजुर्ग होते हैं.
3. लोग सबसे ज्यादा तेज निर्णन तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.
4. संसार के 90 प्रतीशत ज्वालामुखी समुंदरो में है.
5. हर साल दो मिनट ऐसे होते हैं जिन्में 61 सैकेंड होते हैं.
6. एक भारी वस्तु को समुंदर की 10 किलोमीटर गहराई तक जाने के लिए 1 घंटा लगेगा.
7. 2012 तक You-tube पर सबसे ज्यादा देखी जाने जानी वाली वीडियो ‘justin Biebar Baby ft. Ludccric’ थी जिसमें Likes से ज्यादा Dislikes थे.



8. विश्व में सुरक्षा पर किया जाने वाला कुल खर्च जहाँ 400 अरब अमरीकी डालर से अधिक है वहीं शिक्षा पर 100 अरब डालर से कम।

9.सीटी बजाना शिष्टाचार के लिहाज से अच्छी भले ही न लगे लेकिन क्या आपको पता है फेफड़ों के लिए यह बेहतरीन एक्सरसाइज है.
10.कद्दू खाने से दिमाग अच्छी तरह चलता है।सुनने में शायद अटपटा लगे लेकिन कई शोधों में यह बात मानी गई हैकि कद्दू में पाया जाने वाला विटामिन बी6 और मिनिरल्स आपके रक्त में मौजूद शर्करा को तेजी से ग्लूकोज में बदलते हैं और ग्लूकोज अकेला ऐसा तत्व है जिसका सेवन मस्तिष्क सीधे करता है। यह मस्तिष्क के काम करने की क्षमता को बढ़ाता है।


No comments :

Post a Comment