Saturday 1 August 2015

आपका दोस्त कूल या फ़िज़ूल ?

No comments :
दोस्तों आज फ़्रिएन्शिप डे है तुम खुश तो बहुत होंगे | इसो बढ़िया तरीके से सेलिब्रेट करने का मैं भी बनाया होगा , आपके किस्म किस्म के दोस्त भी होंगे | तो अपने दोस्त को पहचानिये की कौनसा दोस्त कौनसी किस्म का है| दोस्तों की आमतोर पर पायी जाने वाली नस्ल |



इनसे बचे 

1. चिपकू दोस्त
ये दोस्त हमेशा चिपके रहते है मैगनेट की तरह कैंटीन खाने से लेकर टॉयलेट में शू-शू  तक का टास्क ये टास्क साथ-साथ करने में भरोसा करते है |आपको इनकी दिन भर बक-बक सुननी पढ़ती है , कुछ रात मई व्हाट्सप्प या फेसबुक पर भी चाट के ज़रिये जान कहते रहते है |

2.खिसकु दोस्त 
वैसे ये दोस्त हमेश आपके साथ-साथ रहते है लेकिन जब भी आपको इनकी ज़रूरत पढ़ती है तो ये वैसे ही गायब हो जाते है जैसे गधे के सर से सींग | है अगर कोई पार्टी सेलीब्रेट करनी हो तो ये आपको ज़रूर नज़र आयंगे | इनसे भी बचने में  भलाई है \

3. दुखी दोस्त
दुनिया में  इनसे ज़्यादा दुखी कोई नहीं दीखता  , किसी के सामने अपना दुखड़ा रोने मई इनके कोई हर्ज़ भी नई | दूसरे इन्हे हमेशा सुखी और खुशहाल नज़र आते है , ये अपनी नेगेटिविटी से आपको नुकसान पंहुचा सकते है , और ये दुनिया के सबसे शिकायतमंद लोगो में से एक है |

4. फ़िज़ूल दोस्त 
इनके पास हर मसले पर बोलन के लिए बहगुट कुछ होता है |इन्हे बस फेकने से मतलब होता है | ये अक्सर किसी काम के नहीं होते , और अपने पेरेंट्स के सामने ऐसी बनकर दिखाते है जैसे इनसे अच्छा बचा कोई नहीं , बस फिर समझ ली जिए की आपकी खैर नहीं |

5. मंगता दोस्त 
ऐसे दोस्त आपसे  कुछ न कुछ मांगते रहते है , कभी पेन-पेंसिल , कभी लंच , कभी पैसे कभी कुछ तो कभी कुछ |ये आपको अपना इतन मानते है के ये आपसे कुछ भी मांगने में शर्म महसूस भी नहीं करंगे |

इनसे बनाये दोस्ती 

1. कूल दोस्त 
ये दोस्त आपकी लाइफ को मस्त बनाते है , हर मूमेंट को एन्जॉय करना इन्हे आता है |ये जाह होते है रौनक बढ़ा देते है ,हर लेटेस्ट जानकारी उनके पास होती है | ये आमतोर पर शिकायत नहीं करते | पढाई को लेकर भी कूल  रहते है थोड़े बहुत नंबर कम आ भी जाये तो कोई मलाल नहीं होता |



2. हेल्पफुल दोस्त 
इस केटेगरी के दोस्त हर वक़्त तैयार रहते है |फिर चाहे होमवर्क में हेल्प करना हो , नोट्स शेयर अकरण अहो या प्रोजेक्ट मई हेल्प करना हो , या कोई लड़ाई हो  किसी भी सिचुएशन मई ये आपका साथ नहीं  छोड़ते | यहाँ तक की आपकी गलती पर पर्दा भी डालते है , है लोग दिल से काफी अच्छे होते है |

3. हंसोड़ दोस्त
इस केटेगरी के दोस्त कफो पॉपुलर होइते है |ये अक्सर सामनेवाले को हसने पर मजबूर कर देते है |
ये साथ होते है तो लगता है कपिल की कॉमेडी क्लास चल रही हो |हालांकि इनकी हसी के ठहाके आस पास वालो को परेशान कर देते है |





4.  दबंग दोस्त 
इस नस्ल के दोस्त बड़े भाई की तरह आपको हर जगह सुरक्षा देते है इनके होते हुए आपको किसी गार्ड की ज़रूरत नहीं| नुक्सान ये है इन के साथ होने पर मारपीट का डर हमेशा बना रहते है , लेकिन ऐसे दोस्त आपके लिए जान तक देने क लिए रेडी रहते है |


5. स्टार दोस्त
ये अपने दोस्तों में काफी पॉपुलर होते है |अकसर पढाई में अच्छे होते है ,इनकी दोस्ती के लिए वेटिंग लम्बी हो सकती है , इनकी दोस्ती का इंतज़ार करने मई भी कोई कोताही नई क्यू की स्टार का दोस्त भी तो छोटा मोटा स्टार हुआ ना |
------------------------------------------------------------------------------------------------

भारतीय सर्जन ने कमाल कर हाथ पर उगा दिया कान



No comments :

Post a Comment