Friday 31 July 2015

रोज़मर्रा के इन कामों को आज तक आप गलत करते आ रहे थे, हम बताएंगे आपको सही तरीका

No comments :

ऐसा होता है न, कि हम अपने आस-पास मौजूद लोगों को जैसा करते देखते हैं हम भी वैसा ही करने लगते हैं, यही सोचकर कि शायद वो व्यक्ति उसे सही तरीके से कर रहा है और हम गलत! लेकिन रोज़मर्रा के ऐसे कई काम हैं जिन्हें ज़्यादातर लोग गलत ही करते हैं जैसे बर्गर खाना, पैन पकड़ना, ग्लास पकड़ना आदि. आज हम आपको बता रहे हैं कि रोज़मर्रा के वो कौन-कौन से काम हैं जिन्हें आप आज तक गलत तरीके से करते आ रहे थे और उन्हें करने का सही तरीका क्या है.

1. बॉबी पिंस का उभरा हुआ हिस्सा नीचे की ओर होना चाहिए. जो इस हिस्से को ऊपर की तरफ़ करके अपने बालों में लगाते हैं वो गलत तरीका है. 


Source: yummymummyclub

2. वाइन ग्लास को नीचे से अपनी छोटी उंगली और अंगूठे से पकड़ें, न कि हाथ से.



Source: wineguideaustralia 

3. पुशअप्स मारते वक़्त अपने शरीर को सीधा रखें. 


Source: crossfitsouthbay 

4. इयरफ़ोन को इस तरह से अपने कानों में लगाएं, जैसा तस्वीर में दिखाया गया है.

Source: ytimg 

5. अपने Trousers को फोल्ड करने का ये सही तरीका अपनाएं.



No comments :

Post a Comment